Home > Archived > दरभंगा : कमला-बलान का पश्चिमी तटबंध टूटा, लाखों लोग प्रभावित

दरभंगा : कमला-बलान का पश्चिमी तटबंध टूटा, लाखों लोग प्रभावित

दरभंगा : कमला-बलान का पश्चिमी तटबंध टूटा, लाखों लोग प्रभावित
X

दरभंगा। कमला-बलान नदी का पश्चिमी तटबंध टूटने से बिहार के दरभंगा जिले के तीन प्रखंड बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तटबंध टूटने से गौराबौराम एवं अलीनगर विधानसभा के 33 पंचायत में लगभग दो लाख की आबादी बाढ़ के चपेट में आ गई है। वहीं घनश्यामपुर प्रखंड के सभी 12 पंचायत, किरतपुर के पांच पंचायत, गोराबौराम के 10 पंचायत एवं बिरौल कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पांच-पांच पंचायत बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

नए इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है। तटबंध के आसपास के गांवों रसयारी, घनश्यामपुर, आधारपुर, बौराम के हजारों लोग घर खाली कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। एन.डी.आर.एफ की टीम द्वारा प्रभावित लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाए जाने का काम जारी है। तटबंध के टूटने के बाबत पूछे जाने पर घनश्यामपुर के सीओ रंभू कुमार ने बताया है कि रात डेढ़-दो बजे के बीच प्रखंड क्षेत्र के बुढैब-इनायतपुर पंचायत के निकट बांध टूटा है। उन्होंने बताया कि बांध की क्षमता 57 फीट है, जबकि पानी 57.15 फीट होने के कारण बांध उक्त स्थल पर टूट गया। साथ ही उन्होंने बांध के टूटने की एक वजह निर्माण सामग्री के अभाव में कमजोर तटबंध का समय से मरम्मत कार्य सम्पन्न नहीं होने को भी बताया है।

Updated : 14 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top