पाक के क्वेटा में आत्मघाती हमला, 17 की मौत

पाक के क्वेटा में आत्मघाती हमला, 17 की मौत
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। यह हमला पिशिन बस अड्डे के निकट खड़े एक मिलिट्री ट्रक को निशाना बनाकर किया गया।

स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के मुताबिक मरने वालों में आठ सोनिक भी हैं। पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक यह धमाका ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बना कर किया गया। अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में घायल होने वाले लोगों में पंद्रह आम नागरिक शामिल हैं। घायलों को क्वेटा के सीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले, इसी साल जून के महीने में आईजी पुलिस के दफ़्तर के सामने हुए एक आत्मघाती हमले में सात पुलिकर्मियों समते तेरह लोग मारे गए थे।

Next Story