पाकिस्तान : नवाज के घर में पीएम बनने की होड मची

नई दिल्ली /इस्लामाबाद। पाक पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद उनके परिवार में सत्ता में काबिज होने के लिए जंग छिड़ गई है। जानकारी के मुताबिक नवाज के छोटे भाई शाहबाद की पत्नी ने ट्वीट कर नवाज के खिलाफ जहर उगला है और हाल ही में किए नवाज के रोड शो को बेमतलब बताया है।
बता दें कि इससे पहले जब पनामगेट मामले में नवाज शरीफ को दोषी मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराया था। तब नवाज ने शाहबाज को अपना स्थायी उत्तराधिकारी बताया था। लेकिन अचानक नवाज के बयान से पलटने के बाद उनके परिवार में उनकी आलोचना हो रही है। लाहौर रवाना होने के पहले नवाज ने कहा था मैं चाहता हूं कि शाहिद खाकन अब्बासी अगले चुनाव तक प्रधानमंत्री बने रहें।
खबर है कि जिसके बाद उनके भाई की पत्नी उन पर भड़क गई और नवाज के आसपास सलाहकारों को गलत ठहराया। साथ ही पिछले साल जब नवाज का नाम पनामा पेपर्स लीक में आया था, तब भी तहमिना ने उन्हें सलाह दी थी कि विदेशों में बेनामी संपत्ति जमा करना गलत है।