रेल मंत्री से मिले सिकंदराबाद छावनी बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल

रेल मंत्री से मिले सिकंदराबाद छावनी बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली। सिकंदराबाद छावनी बोर्ड के मुद्दे को लेकर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय, तेलंगाना के आबकारी मंत्री टी. पद्मा राव गॉड और सांसद के. कविथा ने मंगलवार को यहां रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की।

प्रतिनिधमंडल ने सिकंदराबाद छावनी बोर्ड से संबंधित मुद्दों पर रेल मंत्री से विचार कर इसके समाधान के लिए अनुरोध किया। उन्होंने रेल मंत्री को सौंपे मांग पत्र में जिन विषयों को जिक्र है वह नए भवन कानूनों को स्वीकृति देने और यथाशीघ्र लागू करने, बीआरएस और बीपीएस योजनाओं को लागू करने, एफएसआई गणना में छूट प्रदान करने, लंबित सेवा शुल्क जारी करने, कमांड के भीतर स्टेशन से स्टेशन तक कर्मचारियों को हस्तांतरण नीति लागू करने, छावनी बोर्डों में जेएनएनयूआरएम और अन्य राष्ट्रीय योजनाओं को लागू करने, रक्षा भूमि के पुनर्गठन व आदान-प्रदान और छावनी के आसपास के इलाकों में निर्माण के लिए एलएमए से एनओसी की मांग शामिल है।

Next Story