Home > Archived > इजरायल दौरा : 99 साल पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी

इजरायल दौरा : 99 साल पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी

इजरायल दौरा : 99 साल पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी
X


इजरायल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इजरायल दौरे के तीसरे व अंतिम दिन हाइफ शहर जाएंगे। मोदी हाइफा में 99 साल पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। आपको बता दें कि हैफा वो जगह है, जहां पहले प्रथम युद्ध में भारतीय जवानों ने अपने शौर्य का जौहर दिखाया था। भारतीय जवानों ने आधुनिक हथियारों से लैस ओटोमन तुर्कों के खिलाफ लड़ते हुए हैफा की हिफाजत की थी। घुड़सवार भारतीय सैनिकों ने तलवार और भालों से ही दुश्मन सेना को शिकस्त दी थी। इस दौरान कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे। साथ ही बता दें कि पीएम मोदी हाइफा शहर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। ये लड़ाई 23 सितंबर 1918 को हुई थी। आज भी इस दिन को इजरायल में हैफा दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही भारतीय सेना भी इस दिन अपने जवानों के शौर्य को सलाम करती है।

हम आपको बता दें कि पीएम मोदी भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे भारतीय शहीदों को हैफा में श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी के साथ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हैफा जाएंगे। इसके बाद मोदी 30 सीईओ के साथ लंच करेंगे। हैफा से दोनों पीएम कार से राजधानी तेल-अवीव लौटेंगे और रास्ते में एक बीच पर रुकेंगे। इसके बाद पीएम मोदी इजरायल की संसद को भी संबोधित करेंगे। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे पीएम मोदी जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी रवाना हो जाएंगे।

इजरायल में रह रहे अनिवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री के इजरायल का दौरा न करने का जिक्र भी किया। मोदी ने कहा, ‘‘सलाम! 70 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का आना, ये अपने आप में एक खुशी का भी अवसर है और कुछ सवालिया निशान भी है। यह मानवीय स्वभाव है कि जब आप किसी करीबी व्यक्ति से बहुत दिन बाद मिलते हैं तो पहला वक्य होता है, बहुत दिन बाद मिले। यह पहला वाक्य ही एक प्रकार से स्वीकारोक्ति भी होती है। हालचाल पूछने के साथ यह भी स्वीकार कर लेता है कि बहुत दिन बाद मिले।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वाकई बहुत दिन बाद मिले! दिन भी कहना ठीक नहीं होगा, सच यह है कि मिलने में कई साल लग गए, 10-20-50 नहीं 70 साल लग गए। भारत की स्वतंत्रता के 70 साल बाद भारत का प्रधानमंत्री आज इजरायल की धरती पर आप सब से आशीर्वाद ले रहा है।’

Updated : 6 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top