रिकॉर्ड : जीएसटी लांच पर हर सेकेंड हुए इतने ट्वीट

रिकॉर्ड : जीएसटी लांच पर हर सेकेंड हुए इतने ट्वीट
X


नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था की शुरुआत की घोषणा करते ही हर सेकेंड रिकॉर्ड तोड़ 18 ट्वीट हुए। ट्विटर के अनुसार जीएसटी पर समय प्रति मिनट 1,100 से ज्यादा (प्रति सेकेंड 18 से अधिक) ट्वीट किये गये। 30 जून से जीएसटी हॉट टॉपिक बना हुआ है और 30 जून से 02 जुलाई के बीच इस पर 10 लाख से ज्यादा ट्वीट किये जा चुके हैं।

इस ट्वीट को 22,930 लाइक मिले और 6,919 लोगों ने रीट्वीट किया। इसके अलावा 2,400 लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। दूसरा सबसे लोकप्रिय ट्वीट भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और तीसरा बायोकॉन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ का रहा। इसके अलावा 2,400 लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Next Story