नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी अभी सरकार में शामिल नहीं होगी
काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी (आरपीपी) देश की वर्तमान सरकार में अभी तुरंत शामिल नहीं होगी। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र हिमालायन टाइम्स के अनुसार, पार्टी के अध्श्क्ष कमल थापा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में इस मुद्दे पर सभी नेता सहमत दिखे कि सरकार संविधान संशोधन और मधेश की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
हालांकि आरपीपी ने फिलहाल सरकार का समर्थन करना जारी रखने का फैसला लिया है और कहा है कि इस मुद्दे पर उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की गई।
पार्टी के प्रवक्ता भुवन पाठक ने कहा कि पार्टी ने देश के उन छह प्रांतों में 16 सितम्बर के भीतर सम्मेलन आयोजित करने का भी फैसला लिया है, जहां निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
***
और पढ़े...