Home > Archived > अमेरिकी पहल : रूस, ईरान, उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की

अमेरिकी पहल : रूस, ईरान, उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की

अमेरिकी पहल : रूस, ईरान, उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की
X


वाशिंगटन।
अमेरिका के निम्न सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव) ने मंगलवार को रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए भारी बहुमत से विधेयक पारित दिया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली ।

बीबीसी के अनुसार, इस विधेयक के पक्ष में 419 मत पड़े, जबकि सिर्फ तीन मत विरोध में डाले गए।अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिस भेजने से पहले सीनेट से पारित कराना जरूरी है।अगर यह विधेयक सीनेट में भी पारित कर दिया जाता हैै तो ट्रंप का रूस से संबंध सुधारने के प्रयासों पर पानी फिर सकता है। रूस के निचले सदन 'ड्यूमा' की अंतरराष्ट्रीय मामलों की कमेटी के सदस्य केलियोनिड स्लत्स्की ने कहा कि इन नए प्रतिबंधों से अमरीका और रूस के संबंध जटिल हो सकते हैं।

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप के पास इस विधेयक को वीटो करने का भी विकल्प है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनका रूस की तरफ झुकाव स्पष्ट हो जाएगा। एक रिपब्लिकन नेता स्कॉट टेयलर ने कहा कि इसकी संभावना कम है कि राष्ट्रपति इस विधेयक को वीटो करके रोकेंगे।

***
और पढ़े...

पाक पर और कस सकता है शिकंजा अमेरिका

लंदन में भारतीय मूल की मुस्लिम महिला की हत्या

अमेरिकी सांसद टेड पो ने कहा - पाकिस्तान को पीठ में छुरा घोंपने वाला देश

Updated : 26 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top