Home > Archived > भारी चट्टान गिरने से माउंट आबू मार्ग हुआ प्रतिबाधित, 1500 पर्यटक फंसे

भारी चट्टान गिरने से माउंट आबू मार्ग हुआ प्रतिबाधित, 1500 पर्यटक फंसे

भारी चट्टान गिरने से माउंट आबू मार्ग हुआ प्रतिबाधित, 1500 पर्यटक फंसे
X


माउंट आबू।
लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार सुबह आबूरोड से माउंट आबू मार्ग पर शिला स्खलन(रॉक स्लाइडिंग) हो गया। इससे आबूरोड मॉन्ट अब मार्ग पर यातायात रुक गया है। प्रशासन ने सवेरे ही इस मार्ग को शुरू करने के लिए जेसीबी से सफाई शुरू करवा दी है।

जिले में शनिवार से ही तेज बारिश हो रही है। माउंट आबू में पिछले 50 दशकों में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इससे बुधवार को सवेरे माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर सुबह एक बड़ी चट्टान गिर गई। इसके चलते माउंट आबू और आबूरोड वाला मार्ग बंद हो चुका है।

घटना की जानकारी मिलते ही आबू रोड तहसीलदार मनसुखलाल डामोर मौके पर पहुंचे और रास्ते को खुलवाने के प्रयास जारी किए। चट्टानें काफी बड़ी होने के कारण रास्ता खोलने में अभी कई घंटों तक का समय लग सकता है। रोड ब्रेकर एवं अन्य उपकरण मंगवाकर माउंट आबू रोड जाने वाले मार्ग को खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे।

बारिश के दौरान माउंट आबू की खूबसूरती और बढ़ जाती है। ऐसे में यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। करीब 1500 पर्यटक माउंट आबू में बताये जा रहे हैं। जो वहां अटके हुए हैं।

***

और पढ़े...

पीएम मोदी ने लगाई बीजेपी सांसदों की क्लास, सदन में समय पर पहुंचने की दी नसीहत

14वें राष्ट्रपति ने किया देश को सम्बोधन

विपक्ष ने नवनियुक्त महामहिम पर साधा निशाना

Updated : 26 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top