Home > Archived > धोखाधड़ी मामला : धनुष तोप के कलपुर्जों के मामले में सीबीआई ने शुरू की पड़ताल

धोखाधड़ी मामला : धनुष तोप के कलपुर्जों के मामले में सीबीआई ने शुरू की पड़ताल

धोखाधड़ी मामला : धनुष तोप के कलपुर्जों के मामले में सीबीआई ने शुरू की पड़ताल
X


जबलपुर।
धनुष तोप के कलपुर्जों की खरीद में षड्यंत्र और धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए दिल्ली से यहां पंहुची सीबीआई की विशेष टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को देर शाम टीम ने दिल्ली की फर्म सिद्ध सेल्स सिंडीकेट द्वारा की गई कलपुर्जो की सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की जांच की और बुधवार को भी सुबह से जांच जारी है। इस मामले में ऑर्डिनेंस फैक्टरी के महाप्रबंधक द्वारा दिए गए बयानों से मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

सूत्रों की मानें तो सीबीआई यह पड़ताल भी कर रही है कि कहीं खरीदारी की शिकायत धनुष प्रोजेक्ट बंद कराने की साजिश तो नहीं है। बेयरिंग सप्लाई मामले में चल रही सीबीआई जांच के बीच जीसीएफ कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि यह पूरा प्रकरण साजिश के तहत बनाया गया है। कर्मचारियों की मानें तो सिद्ध सेल्स सिंडिकेट द्वारा पिछले दिनों एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था। उक्त कर्मचारी ने तोप निर्माण से जुड़ी एक निजी फर्म के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को जन्म दिया। चूंकि उक्त कर्मचारी सिद्ध सेल्स सिंडिकेट में प्रमाणपत्र जारी करने के कार्यो से जुड़ा हुआ था, लिहाजा उसके दावे को सीबीआई ने गंभीरता से लिया है।

***

और पढ़े...

महागठबंधन में तनातनी के बीच राजद विधानमंडल की होगी कल अहम बैठक

पीएम मोदी से मिले गुजरात के सीएम, बाढ़ से उपजे हालात की दी जानकारी

महंत ज्ञानदेव को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Updated : 26 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top