Home > Archived > महंत ज्ञानदेव को बम से उड़ाने की मिली धमकी

महंत ज्ञानदेव को बम से उड़ाने की मिली धमकी

महंत ज्ञानदेव को बम से उड़ाने की मिली धमकी
X


हरिद्वार।
सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविन्द सिंह द्वारा स्थापित निर्मल पंचायती अखाड़े में चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज को एक सोशल मीडिया माध्यम के जरिये बम से उड़ाने और अखाड़े में मारकाट करने की धमकी दी गई है।

मंगलवार को महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने धमकी का आॅडियो हरिद्वार पुलिस को सौंपा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है और अखाड़े में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नम्बर की जांच भी शुरू कर दी है।

पत्रकारों से बात करते हुए महंत ज्ञानदेव सिंह ने आरोप लगाया कि यह सब कार्य अखाड़े से दो दिन पहले सचिव पद से बर्खास्त किए गए महंत बलवन्त सिंह करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दो दिन पहले ही जान पर खतरे की आशंका जता चुके हैं। पूरे मामले में असल तस्वीर जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल इस पूरे मामले को अखाड़े के विवाद से जोड़ कर ही देखा जा रहा है।

Updated : 25 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top