लाहौर। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अब कश्मीर के अलावा भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को भी दहलाने की योजना बनाई है जिसका खुलासा एक वीडियो से हुआ है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
वीडियो में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह -संस्थापक और संगठन में हाफिज के बराबर का दर्जा रखने वाले मौलाना आमिर हमजा लाहौर में जेहादियों की एक रैली के दौरान भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को आतंकी वारदातों से दहलाने की बात कर रहा है।
19 जुलाई को एक वीडियो लाहौर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक जलसे का है जिसमें हमजा भूटान, सिक्किम, डोकलम, श्रीनगर में लड़ने की बातें कर रहा है। साथ ही वह चीन की चाल पर सुर में सुर मिलाता भी दिखाई दे रहा है। आतंकी सरगना जेहादियों के बीच हाफिज सईद के ग्वाजा-ए-हिंद के जरिए दिल्ली, यूपी समेत हिंदुस्तान के कई टुकड़े करने की बातें भी कर रहा है।
विदित हो कि साल 2012 में अमेरिका ने आमिर हमजा को ग्लोबल टेररिस्ट करार दिया था और वह ज मुंबई हमले में भी वांछित है। वीडियो में वह कश्मीर, सिक्किम, दार्जिलिंग और भूटान में लड़ने की बात कर रहा है। वह कह रहा है, 'भारत ने बांग्लादेश को तोड़ा। हम यूपी, दिल्ली, हिंदुस्तान के कई टुकड़े करेंगे।’'
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जांच एजेंसियों को हिंदुस्तान के में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और इस्लामिक आतंकियों की साजिशों के लगातार इनपुट मिलते रहे हैं। लेकिन पहली बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साये में पल रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्लान नार्थ-ईस्ट की नापाक साजिश का खुलासा हुआ है।
वीडियो में वह डोकलाम में चीन की हरकत की तारीफों का पुल बांध रहा है और चीख-चीख कर अपने जेहादियों के खून में उबाल लाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। वह जेहादियों और पाकिस्तान की अवाम को हाफिज सईद के ग्वाजा-ए-हिंद के ख्वाब को हकीकत में तब्दील करने की कसमें खा रहा है।
Latest News
- दो पिस्टल के साथ तस्कर दबोचा
- समय रहते मतदान केन्द्रों का करें निरीक्षण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
- कल होगा वार्डों का पुन: आरक्षण, धडक़ने बड़ी
- पिता की कुर्सी का डंका: डूब क्षेत्र की नौ बीघा जमीन का किया अनुबंध
- उत्तराखंड में तेज बारिश, केदारनाथ की यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई
- ASI ने कोर्ट में दिया जवाब, कहा - कुतुब मीनार परिसर का ढांचा बदला नहीं जा सकता
- क्वाड की छवि एक ''फोर्स फॉर गुड'' के रूप में और भी सुदृढ़ हो रही है : प्रधानमंत्री
- देश में तेजी से घटी कोरोना मरीज, 24 घंटे में कोरोना के 1,675 नए संक्रमित
- जदयू के अनिल हेगड़े राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
- जैविक खेती और वनीकरण से बनाएंगे गंगा को प्रदूषणमुक्त

भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को दहलाने की फिराक में है लश्कर-ए-तैयबा
X
X
Updated : 2017-07-25T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire