Home > Archived > बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान : भारतीय टीम की हर खिलाडी को 50 लाख रूपए नकद पुरस्कार देने का किया वादा

बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान : भारतीय टीम की हर खिलाडी को 50 लाख रूपए नकद पुरस्कार देने का किया वादा

बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान : भारतीय टीम की हर खिलाडी को 50 लाख रूपए नकद पुरस्कार देने का किया वादा
X


दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की हर सदस्य को 50 लाख रूपए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। सहयोगी स्टाफ को 25 लाख रूपए दिये जायेंगे। साथ ही भारत ने छह बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया जहां रविवार को उसका सामना इंग्लैंड से होगा।

बता दें कि प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई देता हूं। खिलाडिय़ों ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है। उन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रशंसक बनाये हैं और मुझे यकीन है कि यह टीम आने वाली पीढी के लिये प्रेरणास्रोत बनेगी।

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा करता है। टीम में युवा प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाडिय़ों का अच्छा मिश्रण है।

Updated : 23 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top