Home > Archived > राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति, 3.34 लाख मतों से की जीत दर्ज

राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति, 3.34 लाख मतों से की जीत दर्ज

राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति, 3.34 लाख मतों से की जीत दर्ज
X

राष्ट्रपति चुनाव एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के जीत लिया है और वह देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। उन्हें 66 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 फीसदी वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद की जीत पर वर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों ने उन्हें बधाई दी है।

राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की 702044 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत हासिल हुए हैं। रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार को 3.34 मतों से हराया है। 25 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

कानपुर में राष्ट्रपति कोविंद के घर जश्न का माहौल

राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख से लेकर कानपुर नगर के दयानंद विहार में जश्न का दौर शुरू हो गया है। गांव और शहर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया है। पैतृक गांव परौख में ढोल नगाड़े बज रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव परिणाम आने से पहले ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। दयानंद विहार की गलियां संवारी जा रही हैं। कूड़े के ढेर हटा दिए गए हैं। चोक नालियां साफ करा दी गई। झूलते बिजली के तार कसे जा रहे हैं और टूटे खंभे भी बदलने का काम शुरू हो गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के लिए चुने जाने पर रामनाथ कोविंद को दी बधाई। मीरा कुमार को भी लोकतंत्र के तहत किए गए प्रयास के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट की रामनाथ कोविंद के साथ की 20 साल पुरानी तस्वीर।

सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा

रामनाथ कोविंद ने चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार का भी आभार प्रकट किया है। कोविंद ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा।
कोविंद ने कहा, सभी समर्थकों का हार्दिक आभार| मैं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का भी आभार व्यक्त करता हूं। मुझे यह जिम्मेदारी दी जानी उस हर व्यक्ति के लिए उदाहरण है जो ईमानदारी से मेहनत करता है। यह भारतीय परंपरा की महानता का प्रतीक है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा। राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए रामनाथ कोविंद ने कहा, 'यह मेरे लिए भावुक क्षण हैं।'

11 राज्‍यों में किसको कितने वोट मिले जानिये :

असम : कोविंद - 10556, मीरा कुमार - 4060
गोवाः कोविंद- 500, मीरा- 220
गुजरातः कोविंद- 19404, मीरा- 7203

हरियाणाः कोविंद- 8176, मीरा- 1792
हिमाचल प्रदेशः कोविंद- 1530, मीरा- 1887
जम्मू एवं कश्मीरः कोविंद- 4032, मीरा- 2160

बिहार : कोविंद -22490, मीरा कुमार -18867
छत्तीसगढ़ः कोविंद- 6708, मीरा कुमार- 4515
झारखंडः कोविंद- 8976, मीरा- 4576
आंध्र प्रदेश : रामनाथ कोविंद - 27189, मीरा कुमार - 0
अरुणाचल प्रदेश : कोविंद - 448, मीरा कुमार -24

Updated : 20 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top