Home > Archived > डोडा के ठाठरी कस्बे में बादल फटा, 6 लोगों की मौत

डोडा के ठाठरी कस्बे में बादल फटा, 6 लोगों की मौत

डोडा के ठाठरी कस्बे में बादल फटा, 6 लोगों की मौत
X


उधमपुर/डोडा।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ठाठरी कस्बे में बीती रात बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। इस आपदा में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई मकान भी ढह गए हैं। राहत व बचाव का काम जारी है।

हम आपको बता दें कि ठाठरी कस्बे में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे बादल फटने के कारण कई मकान व दुकानें ध्वस्त हो गईं। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक कम से कम छह लोगों के मारे जाने की सूचना है। मलबे में कई वाहन तथा सड़क का काफी हिस्सा भी बह गया। बिजली के खंभे और मोबाइल फोन के टावरों को भी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय प्रशासन के साथ सेना तथा राज्य आपदा मोचन बल बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक इस हादसे में 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है? असली जान-माल के नुकसान का पता मलबा हटाने के बाद ही चल सकेगा।

Updated : 20 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top