पौधरोपण जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य: सीएम शिवराज

पौधरोपण जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य: सीएम शिवराज
X


अनुपपुर। मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत अब पौधरोपण एवं कन्या पूजन के साथ होगी। आज पूरा प्रदेश मां नर्मदा नदी की हरियाली चुनरी ओढ़ने की प्रतिबद्धता पूरी कर रहा है। पूरे प्रदेश में लाखों लोग मां नर्मदा का पमजन अर्चन कर स्वप्रेरणा से पौधरोपण कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण है। बूढ़े, बच्चे, महिलाएं, युवा, विद्यार्थी, किसान, समाजसेवी, पत्रकार प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस सभी मिलकर पौधरोपण कर रहे हैं। यह विश्व में जनसहभागिता तथा नदी संरक्षण का अद्वितीय उदाहरण है। यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में वृहद वृक्षारोपण के महाअभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सीएम ने रूद्राक्ष का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग है। ये हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं। धरती के तापमान को नियंत्रित करते हैं। इसलिये प्रदेश के जनता के सहयोग से म.प्र. वासियों की जिंदगी का आधार नर्मदा मैया को सर्व प्रथम पौधरोपण कर हरियाली चादर ओढऩे का कार्य प्रारंभ किया गया है। दुनिया का कोई देश या प्रदेश अपनी जिम्मेवारी निर्वाहन करें या न करें हम सब प्रदेश के हित में अपना दायित्व निभायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दायित्व के निर्वाहन हेतु प्रदेश का हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लें। तभी हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. गौरी शंकर सेजवार, जिला प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार एवं आम जन उपस्थित रहे।

Next Story