- घर-घर नहीं पहुंची पर्ची, पति को पत्नी से किया दूर, कर संग्रहकों की करतूत से गिरा मतदान प्रतिशत
- ईडी के सामने पेश हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ
- लोकल से ग्लोबल बनता यूपी का ओडीओपी, त्योहारों पर स्थानीय उत्पाद देने की मजबूत हो रही परंपरा
- मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, राजग बना सकता है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
- सिलीगुड़ी-काठमांडू रूट पर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी यात्रा
- अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, जम्मू से रवाना नहीं हुआ नया जत्था
- ट्रेन के कोचों में बढ़ी गंदगी, 10 दिन में मिली 48 शिकायतें
- लालू यादव एयर एम्बुलेंस से जायेंगे दिल्ली, चल रही है तैयारी
- देश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, : 24 घंटे में 16,159 नए मरीज
- ग्वालियर पहुंची 44वीं चेस ओलिंपियाड मशाल, केंद्रीय मंत्री तोमर ने की अगवानी

बम भोले की कृपा चाहिए तो ना करें भूलकर ये काम
X
स्वदेश वेब डेस्क। जी हाँ, आपको बता दें कि सनातन धर्म में श्रावण मास का विशेष स्थान हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार तो यह भगवान शिव का महीना माना जाता है साथ बारिश का समय होने की वजह से भी इस माह का विशेष महत्व हैं। मान्यता है कि भगवान शिव की अराधना करने पर सारे दुख और समस्या दूर हो जाती हैं। इसलिए इस माह में भगवान शिव के हर मंदिर भीड़ लगी आपको दिख जाएंगी। लेकिन कुछ ऐसे कार्य है जो श्रावण मास में नहीं करना चाहिए। अगर आप यह कार्य करते है तो भगवान शिव आपसे रूष्ट हो सकते हैं।
-भगवान शिव की पूजा के समय यह ध्यान रखे कि शिवलिंग पर भूलकर भी हल्दी नहीं चढ़ावें। क्योंकि शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक होता हैं और हल्दी स्त्री लिंग से संबंध रखती हैं।
-सुबह देर तक ना सोए। प्रात: काल जल्दी उठने से वातावरण से स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। साथ ही सुबह के समय मन शांत रहता है और इस कारण से पूजा पूरी एकाग्रता से हो पाती है। एकाग्रता से की गई पूजा बहुत जल्दी शुभ फल प्रदान करती है।
-सावन के महीने में भूलकर भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर सेवन करना आवश्यक हो तो दूध को काफी गरम करें या फिर दही के रूप में उपयोग करें। भूलकर भी कच्चे दूध का उपयोग नहीं करें।
-सावन में जहां तक हो सके हरी सब्जी खाने से बचे। इसका कारण सावन में साग में वात बढ़ाने वाले तत्व की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए साग गुणकारी नहीं रह जाता है। साथ सब्जी के साथ घास-फूस भी उग आते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। सब्जी के साथ यह हानिकारक तत्व हमारे शरीर में नहीं पहुंचे इसलिए सावन में साग खाने की मनाही की गई।
-सावन मास में भूलकर भी बैंगन नहीं खाना चाहिए। इसकी कारण सावन में बैंगन में कीड़े अधिक लगते हैं। ऐसे में बैंगन का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए सावन में बैंगन खाने की मनाही है।
-इस माह में भूलकर भी बुजुर्ग व्यक्ति, गुरु, भाई-बहन, जीवन साथी, माता-पिता, मित्र और ज्ञानी लोगों का अपमान न करें। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो भगवान शिव की कृपा आपको प्राप्त नहीं होगी।
***
और पढ़े...
श्रावण मास - इस माह में दान करने से मिलता है आत्म सुख
घर में इन फूलों को सजाने से आपसी संबंधों में बढ़ता हैं प्यार
वर्षों बाद बना संयोग, सावन के होंगे पांच सोमवार