Home > Archived > भाभी के साथ लाइन में लगी लड़की चक्कर खाकर गिरी

भाभी के साथ लाइन में लगी लड़की चक्कर खाकर गिरी

भाभी के साथ लाइन में लगी लड़की चक्कर खाकर गिरी
X

सुरक्षित मातृत्व योजना शिविर में नहीं थे पर्याप्त इंतजाम

ग्वालियर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बिड़लानगर स्थित जच्चाखाने में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क अल्ट्रासाउण्ंड सहित अन्य जांचों के लिए शिविर आयोजित किया गया, लेकिन शिविर में चिकित्सकों की कमी के चलते उपचार के लिए पहुंचीं गर्भवती महिलाओं को जहां घण्टों लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा वहीं जांच के लिए सिविल अस्पताल तक जाना पड़ा। शिविर में महिलाओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण एक लड़की चक्कर खाकर गिर पड़ी, जिसका उपचार अस्पताल में ही किया गया।

जानकारी के अनुसार प्रत्येक माह की नौ तरीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर आयोजित किया जाता है, लेकिन नौ जुलाई को रविवार का अवकाश होने के कारण यह शिविर सोमवार को बिड़लानगर जच्चाखाने में आयोजित किया गया। शिविर में सुबह से ही गर्भवती महिलाएं उपचार के लिए पहुंचने लगीं, लेकिन अस्पताल में सिर्फ दो ही चिकित्सक थे। इस कारण महिलाओं को अपने नम्बर के लिए घण्टों लाइन में खड़े रहना पड़ा। अस्पताल में पहुंचीं महिलाओं के लिए बैठने तक की भी पार्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी। महिलाएं लाइन में ही खड़े होकर अपने नम्बर का इंतजार कर रही थीं। बताया गया है कि हजीरा निवासी पूजा अपनी भाभी के साथ जच्चाखाने पहुंची थी। पूजा लाइन में अपनी भाभी के साथ खड़ी हुई थी कि तभी कुछ देर बाद उसे चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर गई। इस पर पूजा को पलंग पर लिटाकर ड्रिप लगाई गई। इसके बाद पूजा का स्वास्थ्य ठीक हुआ और उसे घर भेजा गया। वहीं जच्चाखाने में उपचार के लिए पहुंचीं महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड के लिए भी सिविल अस्पताल तक जाना पड़ा, जहां अधिक भीड़ होने से महिलाओं को परेशानी हुई।

Updated : 11 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top