Home > Archived > राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र, एक कर (जीएसटी) को पूरे देश में लागू किया, जश्न का माहौल

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र, एक कर (जीएसटी) को पूरे देश में लागू किया, जश्न का माहौल

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र, एक कर (जीएसटी) को पूरे देश में लागू किया, जश्न का माहौल
X



दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज रात 12 बजे घंटे की आवाज के साथ देश में जीएसटी लागू हो गया है, भारत देश के लिए ये सबसे बड़ा टैक्स रिफार्म है। जीएसटी लागू होने के मौके पर केंद्रीय कक्ष में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री इसके सहभागी बने।

एक राष्ट्र, एक कर, एक बाज़ार - देशभर में जश्न का माहौल

11:50 राष्ट्रपति मुखर्जी का वक्तव्य शुरू हुआ, राष्ट्रपति जी ने कहा की जब 2011 में वित्तमंत्री था संसद में बिल पेश करने के साथ ही मुझे पूरा भरोसा था की जीएसटी आखिरकार लागू होगा ।

अपटेड

  • जीएसटी से ईमानदार व्यापारियों की परेशानियां कम होंगी: पीएम मोदी
  • - अब गंगानगर से ईटानगर और लेह से लक्षद्वीप तक एक ही टैक्स रहेगा: पीएम मोदी
  • जीएसटी में गरीबों की समान रूप से चिंता की गई है: पीएम मोदी
  • GST पर संसद में पहले के सांसदों ने मौजूदा सांसदों ने लगातार चर्चा की है और उसी का परिणाम है कि आज हम इसे साकार रूप में देख पा रहे हैं: मोदी
  • जीएसटी सहयोगात्मक संवाद का एक उम्दा उदाहरण है : मोदी
  • जीएसटी की प्रक्रिया केवल अर्थव्यवस्था के दायरे तक सीमित नहीं है: पीएम मोदी
  • जीएसटी की 18 बैठकें हुईं, गीता के भी 18 अध्याय हैं: पीएम मोदी
  • जीएसटी की प्रक्रिया केवल अर्थव्यवस्था के दायरे तक सीमित नहीं है: पीएम मोदी
  • आज मध्यरात्रि से हम देश का आगे का मार्ग सुनिश्चित करने जा रहे हैं: पीएम मोदी
  • देश एक नई व्यवस्था की ओर चल पड़ा है: पीएम मोदी
  • जीएसटी किसी एक सरकार की उपलब्धि नहीं है, ये सबके साझे प्रयासों का परिणाम है: पीएम मोदी
  • 125 करोड़ देशवासी इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं: पीएम मोदी

- केंद्र और राज्य मिलकर आर्थिक उन्नति के लिए काम करेंगे: वित्त मंत्री अरुण जेटली

- जीएसटी के लागू होने पर भारत अपना भाग्य लिखेगा: वित्त मंत्री अरुण जेटली

- 15 साल पहले शुरू हुई थी जीएसटी की प्रक्रिया: वित्त मंत्री अरुण जेटली

- एक टैक्स, एक देश और एक ही बाजार होगा: वित्त मंत्री अरुण जेटली

- जीएसटी ऐसे दौर में आ रहा है जब दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है: वित्त मंत्री अरुण जेटली

- संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं वित्तमंत्री अरुण जेटली।

- GST लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे।

- रात 10 बजकर 40 मिनट: संसद के सेंट्रल हाॅल में मेहमानों का आना शुरू हुआ

- रात 9 बजकर 50 मिनट: ट्रैक्टर के पुर्जों पर 28 की जगह 18 फीसदी लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल में लिया गया फैसला। किसानों के हित में सरकार ने लिया फैसला

- रात 9 बजे: रासायानिक खाद पर 12 की जगह लगेगा 5 फीसदी जीएसटी

Updated : 30 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top