Home > Archived > आईटीएम स्कूल में फैशन शो - सुन्दरता और योग्यता से बने बेस्ट मॉडल

आईटीएम स्कूल में फैशन शो - सुन्दरता और योग्यता से बने बेस्ट मॉडल

आईटीएम स्कूल में फैशन शो - सुन्दरता और योग्यता से बने बेस्ट मॉडल
X



ग्वालियर,न.सं.। कोई रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी मॉडलिंग प्रतिभा दिखा रहा था तो कोई प्रश्न के शानदार जवाब देकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रहा था। सभी की कोशिश थी कि बेस्ट मॉडल का ताज उनके सिर पर सजे। यह नजारा था आईटीएम विवि के स्कूल आॅफ आर्ट एंड डिजाइन के ग्रांड फैशन शो का, जिसमें विवि के विद्यार्थियों ने डिजाइनर ड्रेसेज का प्रदर्शन किया। इसके अंतर्गत बेस्ट मेल मॉडल, बेस्ट फीमेल मॉडल चुने गए।

इसके अलावा इसमें बेस्ट मिसेज कैटेगरी में भी मॉडल चुनी गईं। इस ग्रांड फैशन शो में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें बेस्ट मॉडल मेल यश प्रेमानी, बेस्ट फीमेल मॉडल और बेस्ट मिसेज मॉडल के खिताब से भूमिका सिंह को नवाजा गया। इस मौके पर 3 इंटरनेशनल मॉडल्स ने भी डिजाइनर ड्रेसेस पहनकर जलवा बिखेरा। इसमें निर्णायक के रूप में स्कूल आॅफ आर्ट एंड डिजाइन की एचओडी मनीसाना सिंह, मेकअप आर्टिस्ट एशा अरोरा, मिसेज इंडिया रनरअप बबीता चौधरी मौजूद थीं। इस फैशन शो में स्कूल आॅफ फैशन डिजाइनिंग के 3 डिजाइनर अपनी बनाई ड्रेसेस का प्रदर्शन करेंगें। इस दौरान वे विभिन्न थीम पर 25-30 ड्रेसेस को स्टेज पर मॉडल्स के जरिए प्रदर्शन करेंगे। इनमें खासकर नाइट राइडर, ब्राइडल और गौथिका थीम प्रमुख रहीं।

Updated : 26 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top