Home > Archived > रामकृष्ण विद्या मंदिर सी.बी.एस.ई. में प्री- प्राइमरी स्कूल बिले किड्जी किंडर गार्डन का शुभारम्भ  

रामकृष्ण विद्या मंदिर सी.बी.एस.ई. में प्री- प्राइमरी स्कूल बिले किड्जी किंडर गार्डन का शुभारम्भ  

रामकृष्ण विद्या मंदिर सी.बी.एस.ई. में प्री- प्राइमरी स्कूल बिले किड्जी किंडर गार्डन का शुभारम्भ   
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क प्री- प्राइमरी स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रामकृष्ण विद्या मंदिर बिले किड्जी किंडर गार्डन स्कूल के शुभारम्भ के साथ ही इंक्युबेशन सेंटर, करियर काउन्सलिंग सेल, साइकोलॉजिकल हेल्थ सेल, योगा कक्ष, एस.यू.पी.डब्ल्यू.रूम, संगीत कक्ष व स्पोर्ट रूम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने किया। रामकृष्ण विद्या मंदिर द्वारा बच्चों के विकास के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधा एवं संस्कार देने में ग्वालियर शहर में अग्रणी होने के लिए विद्यालय की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर डिविजन कमिश्नर श्री एस.एन.रूपला जी, श्री जे.पी.वर्मा जी, डायरेक्टर, एल. एन. आई. पी. ई, डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय, डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल एजुकेशन, स्वामी कमलानन्द जी महाराज कृष्णायन हरिद्वार उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम के अलावा रामकृष्ण आश्रम द्वारा शिक्षकों के सर्वांगीण विकास एवं बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में सहायक हेतु तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रामकृष्ण विद्या मंदिर (सी.बी.एस.ई.)में किया गया है जो कि 26 जून 2017 से 28 जून 2017 तक चलेगा । कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए ग्यान प्रबोधिनी, पुणे, महाराष्ट्र से आये श्री प्रशांत दिवेकर, सेंटर इंचार्ज, एवं डॉ. सुरेन्द्र ठाकुरदेसाई, एसोसिएट प्रोफेसर एंड हैड ऑफ डिपार्टमेंट प्रशिक्षक के रूप में रहेंगे जो कि शिक्षकों को व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य स्वामी सुप्रदिप्तानंद जी, शिक्षक, छात्र एवं अन्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Updated : 26 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top