Home > Archived > ये देखो प्याज के लिए पटरी पर दौड़ रहे हैं लोग

ये देखो प्याज के लिए पटरी पर दौड़ रहे हैं लोग

ये देखो प्याज के लिए पटरी पर दौड़ रहे हैं लोग
X

ग्वालियर,न.सं.। प्याज की जहां बम्पर पैदावार से किसान परेशान हैं, वहीं सरकार द्वारा किसानों से प्याज खरीदकर मालगाड़ी द्वारा देश के कौने-कौने में भेजी जा रही है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से प्याज उतारने के बाद बैगन में बची हुई प्याज को समेटने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए शनिवार को नजर आए। शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी मालगाड़ी में बची हुई प्याज को बटोरने के लिए लोग ट्रैक पर आने- जाने वाली ट्रेनों की परवाह किए बगैर बोगी से प्याज बटोरकर पीठ पर लादे बाल बच्चों के साथ दौड़ लगाते रहे। लेकिन इन पर किसी भी पुलिस कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ी।

उल्लेखनीय है कि प्याज से भरी मालगाड़ी ग्वालियर मालगोदाम में दो बार आ चुकी है। शनिवार को जब यह मालगाड़ी मालगोदाम से खाली होकर पहुंची, तो आउटर पर लाइन नहीं मिलने पर इस गाड़ी को रोक दिया गया। जिसके बाद आस-पास के क्षेत्रीय लोगों ने जब देखा कि मालगाड़ी के गेट खुले हुए हैं और प्याज पड़ी हुई है तो कांचमिल, औद्योगिक क्षेत्र के लोग अपने घरों से बोरों को लेकर मालगाड़ी के अंदर जा पहुंचे व लगभग 50 किलो के करीब मुफ्त की प्याज बटोर ले गए।

Updated : 25 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top