Home > Archived > राष्ट्रपति चुनावः राज्यपाल पद से कोविंद का इस्तीफा मंजूर, 23 को करेंगे नामांकन

राष्ट्रपति चुनावः राज्यपाल पद से कोविंद का इस्तीफा मंजूर, 23 को करेंगे नामांकन

राष्ट्रपति चुनावः राज्यपाल पद से कोविंद का इस्तीफा मंजूर, 23 को करेंगे नामांकन
X

रामनाथ कोविंद को 16 अगस्त 2015 को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। कोविंद शुक्रवार को सूबह 11 बजे अपना नामांकन करेंगे। उनके नामांकन की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। 23 जून को होने वाले नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू प्रस्तावक होंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का समर्थन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। शाह के प्रस्ताव का समर्थन वित्तमंत्री अरूण जेटली करेंगे। जबकि बादल और नायडू के प्रस्ताव का समर्थन वेंकैया नायडू और सुषमा स्वराज करेंगी।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 22 जून को वह बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।

Updated : 20 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top