Home > Archived > दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से सीबीआई की पूछताछ जारी

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से सीबीआई की पूछताछ जारी

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से सीबीआई की पूछताछ जारी
X

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर सीबीआई पहुंची है। सीबीआई की टीम सोमवार सुबह सत्येंद्र जैन के आवास पीडब्लूडी घोटाले की जांच करने पहुंची है। इन आरोपों को लेकर सीबीआई टीम सत्येंद्र जैन की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि जैन के यहां जो लोग काम करते थे उनके नाम संजय और सुरेश था| यह दोनों सत्येंद्र जैन के यहां 2010 से काम कर रहे हैं। यह दोनों शख्स कलकत्ता के हवाला कारोबारियों से फोन पर बात कर के हवाला के पैसे भेजते थे।

सत्येंद्र जैन पर पीडब्लूडी व स्वास्थ्य विभाग में भी घोटाले के भी आरोप है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी जैन पर कई घोटालों के आरोप लगाए थे और उनसे जुड़े कई दस्तावेज सीबीआई को सौंपे थे।

Updated : 19 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top