राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम, चल रही संसदीय बोर्ड की बैठक
X
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए भाजपा मुख्यालय पर प्रारम्भ हो गई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी अादि भाजपा नेता मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पैर में चोट के चलते बैठक में नहीं पहुंचे है। बैठक में उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन सकती है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी में इस बात को लेकर रजामंदी बनी है कि किसी सक्रिय राजनीतिक हस्ती को ही देश के इस सर्वोच्च पद पर काबिज होना चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों व विधायकों को दिल्ली बुलाया है। भाजपा ने अपने सांसदों और विधायकों को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रण भेजा है।
रविवार को शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि हमने सहयोगियों और विपक्षी पार्टियों से विस्तृत चर्चा की है। अब संसदीय बोर्ड संभावित नामों पर विचार करेगा और अगले कुछ दिन 23 जून से पहले इसका ऐलान कर दिया जाएगा।