Home > Archived > रेलवे कर रहा है नई योजना पर काम, एक अक्टूबर को होगी नई समय सारिणी लागू

रेलवे कर रहा है नई योजना पर काम, एक अक्टूबर को होगी नई समय सारिणी लागू

रेलवे कर रहा है नई योजना पर काम, एक अक्टूबर को होगी नई समय सारिणी लागू
X

पांच मिनट से ज्यादा नहीं रूकेगी ट्रेन, हो सकता है बड़ा बदलाव!

ग्वालियर। ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे नई योजना पर काम कर रहा है जिसमें कोई ट्रेन किसी भी स्टेशन पर चाहे बड़े हों या छोटे, पांच मिनट से अधिक समय तक नहीं रुकेगी। मेल, सुपर फास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था एक ही तरह की होगी। रेलवे में इसी कारण 2017 में एक जुलाई के बदले एक अक्टूबर से ट्रेनों की नयी समय सारिणी लागू होने की उम्मीद है। ग्वालियर से गुजरने वाली राजधानी एवं शताब्दी समेत लम्बी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों को नए शेड्यूल पर चलाया जाएगा। राजधानी को अधिकतम तीन मिनट ठहराव देने की योजना है।

इंजन बदलने के लिए मिलेंगे 15 मिनट

रेलवे अब ट्रेनों की लेटलतीफी पर जयादा ध्यान दे रहा है, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। सूत्रों की मानें तो इंजन बदलने के लिए पंद्रह मिनट ट्रेनें रुकेंगी, वहीं पानी व पार्सल के समय में भी कटौती की जाएगी। वहीं रेलकर्मियों को इस काम को कम समय में करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे ट्रेनों के आवागमन पर असर ना पड़े।

Updated : 18 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top