आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को पूरे अंक

इलाहाबाद। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल को आठ विकेट से हराकर साबिरा बेगम अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल को 21.1 ओवर में 72 रन (साहिल सिंह 20, हिमांशु सिंह 15, अमोल 3-02, विलियम यादव 2-04, शिवम 2-07) पर समेटकर आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने 10.4 ओवर में 73 रन (शोभित यादव 27, मानस प्रवाल 18 नाबाद, प्रिंगल अवस्थी 13 नाबाद, हनी कुमार 1-15) बना लिए।
Next Story