Home > Archived > जनसुविधा की दृष्टि से हो रहा है शहर का विकास: तोमर

जनसुविधा की दृष्टि से हो रहा है शहर का विकास: तोमर

जनसुविधा की दृष्टि से हो रहा है शहर का विकास: तोमर
X


ग्वालियर, न.सं.। शहर के हर वार्ड में जनसुविधा बढ़े तथा विकास हो। इस दृष्टि से शहर को नया आयाम देने की कोशिश नगर निगम द्वारा की जा रही है, जिसमें जीडीए व साडा का भी सहयोग मिल रहा है। यह बात मंगलवार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वार्ड 24 में 1.13 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
थाटीपुर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद दिनेश दीक्षित ने किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा महापौर विवेक शेजवलकर एवं क्षेत्रीय पार्षद दिनेश दीक्षित को जन्मदिन की बधाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए बहुत जरूरी है। यदि हमारे देश में गंदगी न हो तो चिकित्सा का खर्च आधा हो जाएगा, इसलिए हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरुक रहना चाहिए। श्री तोमर ने कहा कि सड़कों के मामले में 10 साल पहले काफी दयनीय स्थिति थी, लेकिन आज सड़कें विकसित एवं चौड़ी हो गई हैं तथा आने वाले समय में मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से काफी कार्य शहर में होना हैं।

महापौर विवेक शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। शहर में पानी एवं सीवर की समस्या शीघ्र ही समाप्त होने वाली है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जीडीए के अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा के अध्यक्ष राकेश जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष धीर सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे, धर्मेन्द्र राणा, मीना जाटव, पार्षद पुरषोत्तम टमोटिया, वरिष्ठ पार्षद अनिल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

वार्ड 24 में आज 1 करोड़ 13 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया, जिसमें द्वारिकाधीश मंदिर के सामने की सड़क निर्माण 18 लाख 50 हजार रुपए की लागत से, थाटीपुर चिकित्सालय से विश्वविद्यालय पंहुच मार्ग 17 लाख 50 हजार रुपए, थाटीपुर अस्पताल के पीछे बाडण्ड्रीबॉल 13 लाख रुपए, सुरेश नगर हनुमान पार्क से कर्नल साहब के घर तक सीसी रोड 15 लाख 10 हजार रुपए, कबीर आश्रम तक सड़क निर्माण 11 लाख 95 हजार रुपए, चम्बल कॉलोनी की विभिन्न गलियां लागत नौ लाख रुपए, हनुमान पार्क के चारों ओर इंटर लॉकिंग टाइल्स लागत 7 लाख 65 हजार रुपए, अमर ज्योति स्कूल से भूरे सिंह का मकान तक सीसी रोड 7 लाख 30 हजार रुपए, इसके साथ ही 8 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सीसी व सीवर लाइन इसके साथ ही अन्य छोटे छोटे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Updated : 14 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top