इलेक्ट्रिकल कारोबारियों पर लगा 40.50 लाख का जुर्माना, वाणिज्यिककर विभाग की छापामार कार्रवाई

इलेक्ट्रिकल कारोबारियों पर लगा 40.50 लाख का जुर्माना, वाणिज्यिककर विभाग की छापामार कार्रवाई
X

ग्वालियर|वाणिज्यिककर विभाग द्वारा कर अपवंचन को लेकर दौलतगंज स्थित चार इलेक्ट्रिक कारोबारियों पर बुधवार को दुकान व घर पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में इन कारोबारियों पर 40 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। विभाग की यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर व्ही.एस. भदौरिया के निर्देशन में की गई।

विभाग को उक्त फर्मों के संचालकों द्वारा काफी समय से कर चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी। जब विभाग के अधिकारियों ने उक्त कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई की तो वहां रखे स्टॉक में काफी अंतर देखने को मिला। इसके साथ ही तमाम ऐसे कागजाज भी मिले हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार की अनीयमितताएं थीं। इन सभी कागजातों को जब्त कर विभाग द्वारा इनकी स्कूटनी की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई में सहायक अधिकारी सी.एस. चौहान, सीटीओ अजय ओझा, रजनीश पटेल, राजीव परिहार, एसीटीओ हेमंत सूर्यवंशी, रामवीर सिंह राजपूत, अमित शर्मा, रोबिन जैन, सोनू इन्दौरिया, हरेन्द्र तोमर, शिशुपाल सिंह एवं विजय श्रीवास्तव सहित पुलिस बल भी शामिल था।

किस पर कितना लगा जुर्माना
इस कार्रवाई में आहूजा इलेक्ट्रिक के संचालक अर्जुन आहूजा पर 6.70 लाख, आहूजा लाइट एण्ड हार्डवेयर के संचालक सतीश आहूजा पर 6.50 लाख, हर्ष इलेक्ट्रिकल्स के संचालक रामचन्द्र आहूजा पर 13.49 लाख एवं एम.आर. इलेक्ट्रिकल्स के संचालक मोतीलाल आहूजा पर 13.81 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं इन चारों फर्मों के संचालक आपस में भाई हैं। इन लोगों का निवास सिंधी कॉलोनी एवं सिंध बिहार में है।

Next Story