Home > Archived > मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में चलाया फ ावड़ा

मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में चलाया फ ावड़ा

अधिकारियों को दिया स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता का संदेश

आगरा। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को मण्डलायुक्त के राम मोहन राव ने कमिश्नरी प्रांगण में स्वयं झाडू लगाकर तथा फावड़ा चलाकर सफाई की और पूरे कमिश्नरी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ वृहद स्तर पर सफाई कार्य किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय परिसर की सफाई के पश्चात जब सड़को पर सफाई कार्य हेतु निकलेंगे तो इससे आम जनता के बीच, जागरूकता पैदा होंगी और स्वच्छता अभियान एक आन्दोलन के रूप में परिणित हो जायेगा, फिर तो सभी की जन सहभागिता से आगरा पूरी तरह स्वच्छ व साफ रहेगा। उन्होंने इसी प्रकार मण्डल के सभी जनपदों में भी स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण सफाई के प्रति स्वयं संवदेनशील होकर श्रमदान करेंगे तो सफाई की महत्ता समझेंगे और स्वयं तो सफाई रखेंगे ही, दूसरों को गन्दगी न करने की सलाह देंगे और जनता में इसका अच्छा सन्देश जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से बैठने के अपने-अपने स्थलों की स्वयं सफाई करने की अपेक्षा करते हुये कूड़े को डस्टबिन में डालने के लिए कहा। साथ ही मण्डलायुक्त ने बताया कि सप्ताह में प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार को अपरान्ह 4.30 बजे से 5.30 बजे तक सभी कार्यालयों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जायेगा। अभियान में सहायक आयुक्त औषधि, पीके मोदी, उपनिदेशक सूचना ड0 राजेन्द्र यादव सहित कमिश्नरी के सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा श्रमदान किया गया।

Updated : 9 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top