रॉबर्ट वाड्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- जो जैसा करेगा, वैसा ही भुगतना पडेगा
X
नई दिल्ली। पूर्व मंत्री और आप नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर दो करोड की घूस लेने का आरोप लगाने के मामले में गांधी परिवार के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। रॉबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जो जैसा करता है उसे वैसा ही भुगतना पडता है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने भी पहले रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप लगाए थे।
अब रॉबर्ट वाड्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 2010 से ही जो मुझ पर निराधार आरोप लगा रहे थे, आज उन्हीं पर आरोप लग रहे हैं, वो भी अंदर के लोगों के द्वारा जो कह रहे हैं कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। साथ ही वाड्रा ने लिखा कि मैं मिस्टर केजरीवाल को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो इस मामले में बेदाग होकर निकलेंगे ताकि जिन लोगों ने उन पर भरोसा किया उनका विश्वास नहीं टूटे।
ज्ञातव्य है कि अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वर्ष 2012 में अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप लगाया था कि रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने वाड्रा को 65 करोड रुपये का कर्ज दिया, बिना कुछ गिरवी के। साथ ही केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि इस कर्ज के लिए कोई ब्याज भी नहीं देने दिया गया था।