Home > Archived > रक्तदान से किसी को मिल सकता है जीवनदान: जिलाधीश

रक्तदान से किसी को मिल सकता है जीवनदान: जिलाधीश

रक्तदान से किसी को मिल सकता है जीवनदान: जिलाधीश
X

ग्वालियर। भारतीय संस्कृति में दान को सर्वोपरि माना है, जिसमें हमें जो दान देना होता है वह किसी न किसी मूल्य के द्वारा दिया जाता है परन्तु महादान रक्तदान ऐसा होता है जिसका कोई मूल्य नहीं होता है। जिससे हम अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधीश डॉ. संजय गोयल ने शुक्रवार को माधव महाविद्यालय में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रदीप वाजपेयी, समन्वयक रा.से.यो. प्रकोष्ठ जीवाजी विवि डॉ. दीपक शर्मा, जिला संगठक डॉ. मनोज चतुर्वेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय व प्रो. दीपक शिन्दे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी रा.से.यो. डॉ. आर.एस. शर्मा द्वारा की गई। डॉ. गोयल ने कहा कि हमारे द्वारा किसी की जान बचाई जाती है वह कोई हमारा भी हो सकता है व अन्य कोई भी। तत्पश्चात डॉ. वाजपेयी ने कहा कि युवाओं ने समाज को जाग्रत करने के लिये रक्तदान का माध्यम चुना है, युवा शक्ति द्वारा समाज की एक अलग पहचान होती है। जिसे युवाओं ने सिद्ध करके बताया है। वहीं डॉ. पाण्डेय ने कहा कि इस अमूल्य रक्तदान के द्वारा हम चार लोगों का जीवन बचा सकते हैं, और रक्तदान करने से ह्दयघात की बीमारी से भी बचा जा सकता है। इसी के चलते रक्तदान वर्ष में एक बार अवश्य करना चाहिये। इस अवसर पर डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. विनीता जैन, अनिलकान्त, महेन्द्र अवस्थी, पुनीत बंसल, उमेश बापट, गोपाल कुशवाह, रवि सोनी, अरविन्द साकुरकर, चन्द्रकान्त मोघे, हर्ष गुप्ता आदि लोागों ने रक्त देकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

डॉ. संजय पाण्डेय को किया सम्मानित

शिविर में मुख्य अतिथि जिलाधीश डॉ. गोयल द्वारा डॉ. पाण्डेय को 54 बार रक्तदान करने पर सम्मानित भी किया गया।

Updated : 6 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top