Home > Archived > जांच न होने पर भटक रहे हैं कैंसर के मरीज

जांच न होने पर भटक रहे हैं कैंसर के मरीज

जांच न होने पर भटक रहे हैं कैंसर के मरीज
X


ग्वालियर, न.सं.।
अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में प्रति दिन बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, जिनमें से कई मरीज कैंसर से भी पीड़ित होते हैं। लेकिन इन दिनों जयारोग्य में जांच किट खत्म हो जाने के कारण कैंसर सहित अन्य मरीजों को बिना उपचार के या फिर बाहर से जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

कैंसर से पीड़ित मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए कीमोथेरेपी की जाती है। कीमोथेरेपी ड्रग्स वो दवाएं हैं जिनका प्रयोग कैंसर के सेल्स को खत्म करने के लिये किया जाता है, इनसे ट्यूमर सिकुड़ जाते हैं और कैंसर फैल भी नहीं पाता है। कीमोथेरेपी से पहले कैंसर से पीड़ित मरीज की किडनी सहित अन्य खून की जांच की जाती है। लेकिन इन दिनों जयारोग्य के सेन्ट्रल पैथोलॉजी में विगत दो दिनों से यूरिया की किट खत्म हो जाने के कारण मरीजों की यूरिया की जांच नहीं हो पा रही है और मरीजों को बिना कीमोथेरेपी के वापस लौटना पड़ रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को भी लगभग पांच से अधिक मरीज कीमोथेरेपी के लिए कैंसर विभाग पहुंचे थे, लेकिन जांच न होने के कारण उन्हें बिना थेरेपी के ही वापस लौटना पड़ा। जांच के लिए पहुंचे हजीरा निवासी रामनिवास ने बताया कि वह दो दिन से यूरिया की जांच के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें जांच किट खत्म होने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया जाता है। जिसके चलते अब वह निजी पैथोलॉजी पर जांच कराने जा रहे हैं। जब इस बारे में पैथोलॉजी के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किट के लिए आर्डर कर दिया गया हैं, जल्द ही किट आ जाएगी।

इनका कहना है
किट खत्म हो गई है तो इसकी जानकारी ली जाएगी।
डॉ. जितेन्द्र नरवरिया
सहायक अधीक्षक, जयारोग्य

Updated : 6 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top