Home > Archived > रेस्टोरेंट और साइबर कैफे बन गए वेश्यावृत्ति के अड्डे

रेस्टोरेंट और साइबर कैफे बन गए वेश्यावृत्ति के अड्डे

रेस्टोरेंट और साइबर कैफे बन गए वेश्यावृत्ति के अड्डे
X

अवैध कारोबार: पुलिस की मेहरबानी से होटलों में फलफूल रहे हैं अवैध धंधे

- सिटी सेन्टर और विश्वविद्यालय क्षेत्र में भी जारी हंै ऐसे ही धंधे
- अवैध अड्डों की जानकारी होते हुए भी पुलिस बनी हुई है अंजान
ग्वालियर। शहर में आज कई ऐसे होटल हैं जो अवैध धंधे के लिए बदनाम हैं। स्थानीय पुलिस की मेहरबानी से होटलों में अश्लील वीडियो बनाने जैसे कृत्य किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट और साइबर कैफे में जोड़ों से मनमाफिक रुपए लेकर उन्हें गलत काम करने के लिए आश्रय देकर शहर की साफ सुथरी छवि को धूमिल कर रहे हैं । इस अवैध धंधे में बहुत बड़ा योगदान खाकी वर्दी का है।
गालव ऋषि की तपोभूमि को शांत और स्वच्छ छवि के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते रोज अपराध शाखा ने पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित केसरबाग पेट्रोल पम्प के पास उत्तम होटल में जोड़े के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने का सनसनी खेज मामला सामने आने पर लोग हैरान हैं। यह महज एक उदाहरण है कि फरियादी ने शिकायत कर दी तो अश्लील वीडियो का राजफाश हो गया।
शहर के सिटी सेंटर, गांधी नगर, गोले का मंदिर, पड़ाव पुल के आसपास बने होटल व रेस्टोरेंट और इन्दरगंज थाना क्षेत्र आदि में धड़ल्ले से गलत कार्य के लिए कमरे किराए से दिए जाते हैं।आज शहर के अधिकतर होटलों में आने वाले जोड़े रंगरेलियां और वेश्यावृत्ति करने के लिए कमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। होटल संचालक भी भलीभांति जानकर भी रुपए की खातिर घिनौने धंधे की जड़ें गहरी कर रहे हैं। उत्तम होटल के अलावा उसके आसपास बनीं होटलों में प्रेमी जोड़ें एक घंटे के पांच सौ रुपए तक देने को राजी हो जाते हैं। चौकाने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में पड़ाव थाने की मेहरबानी से ही होटलों में अवैध काम का धंधा फलफूल रहा है। खाकी वर्दी के बिना क्ष्ोत्र में परिंदा भी पर नही मार सकता तो फिर होटल में अश्लील वीडियो बनाना तो दूर की बात है। पुलिस का हिसाब पहले ही थाने में पहुंंच जाता है। तभी तो पड़ाव थाना पुलिस को भनक तक नही लगी और अपराध शाखा ने इतना गंभीर मामले का खुलासा कर दो लोगों को पकड़ लिया। शहर में रेंस्टोरेंट और साइबर कैफे में वेश्यावृत्ति कराने वाले बैखोफ होकर जोड़ों को केबिनों में पनाह देते हैं। पोर्न साइटों पर युवक युवती रंगरेलियां मनाते हैं और उन्हें मालूम ही नही होता कि उनका अश्लील वीडियो बनाया जा रहा है। पुलिस की मेहरबानी और उनके इशारे पर ही क्षेत्र में घिनौने कृत्य पनपते जा रहे हैं।

जहां कभी घर थे, वहां आज हैं कई होटल

केसरबाग की जिस गली में उत्तम होटल है वहां पर आज से एक दशक पहले तक लोगों के मकान हुआ करते थे। लेकिन रुपए की खातिर लोगों ने घर तोड़कर अवैध धंधे कराने के लिए आलीशान होटल बना लिए हंै। तंग गली में कोई कल्पना भी नही कर सकता कि यहां आलीशान होटल में ठहरने वालों की अश्लील वीडियो बनाई जा रही है। जबकि गली में बचे कुछ मकानों के बाशिंदे होटलों की करतूत का पता चलने पर खासे नाराज हैं।

स्टेशन बजरिया सौदागरों का ठिकाना

दिन में स्कूल और कालेज के छात्र केसर बाग स्थित होटल में जाकर रंगरेलियां मनाते हैं। रात गहराते ही होटल के दलाल स्टेशन बजरिया पर सक्रिय हो जाते हैं और ग्राहकों को तलाश करके होटल का ठिकाना बताकर उन्हें भेजने का काम करते हैं। बस स्टेण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले जोड़ों को होटल में वैश्यावृत्ति के लिए पनाह दी जाती है।

केसरबाग के होटलों में जोड़ों की रहती है भीड़भाड़

संगीन मामला सामने आने के बाद भी पुलिस प्रशासन और पड़ाव थाना पुलिस की नींद नही खुली है। सुबह जब अभाविप के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय कुछ जोड़े वहां आ गए । होटल स्टाफ ने उन्हें तुरंत वहां से भगा दिया। दोपहर होते ही फिर से जोड़े रंगरेलियां मनाने होटलों में आने जाने लगे। पुलिस से बैखोफ होटल संचालकों ने जोड़ों को रंगरेलियां मनाने के लिए कमरे भी वितरित किए।

ब्यूटी पार्लर में पकड़ा गया था वेश्यावृत्ति का रेकैट

दिसम्बर माह में आलीशान डीबी सिटी में संचालित ब्यूटी पार्लर में वेश्यावृत्ति का धंधा कराते हुए पुलिस ने महिला को पकड़ा था। पुलिस को छापे के दौरान आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं तो वहीं सिटी सेंटर गोविंदपुरी पुलिस चौकी के पीछे और विश्वविद्यालय क्षेत्र में आसपास बने रेंस्टोरेंट में संचालकों द्वारा केबिनों में स्पाई कैमरे लाउड स्पीकर में ,तो कहीं दीवारों में छिपाकर लगाए गए थे। संचालक और स्टाफ जोड़ों की अश्लील हरकतें दूसरे कमरों में आराम से देखा करते थे। शिकायत होने पर पुलिस ने गोविंदपुरी के रेस्टोरेंट में लगे कैमरों को बरामद भी किया था। इसके बाद भी इस क्षेत्र के रेस्टोरेंट और साइबर कैफे में इस तरह की अवैध गतिविधियां फिर से संचालित हो रही हैं ।

Updated : 5 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top