20 मई को होगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ झांसी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन हेतु चैयरमेन एल्डर्स कमेटी द्वारा चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें सोमवार 8 मई को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। मंगलवार 9 मई को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक स्कूटनिंग प्रस्तुत किये जायेगें। बुधवार 10 मई को 9 बजे से 12 बजे तक नाम वापस किये जायेंगे। नामांकन पत्र के साथ पदानुसार अभ्यर्थी को नान-रिफन्डेबिल प्रतिभूति की निर्धारित धनराशि जमा करना होगी। नामांकन पत्र और नाम वापसी का पत्र अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त चुनाव कार्यक्रम जिला अधिवक्ता संघ झांसी की लाईब्रेरी में सम्पन्न होगा। नामांकन पत्र के साथ अभ्यर्थी को इस आशय का घोषणा पत्र भी देना होगा कि उसके विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण विचाराधीन नहीं है और वह किसी ऐसे प्रकरण में जो नैतिक आचरण के विरुद्ध हो कभी दंडित नहीं हुआ है। शनिवार 20 मई को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद न्यायालय सभागार में मतदान होगा। रविवार 21 मई को प्रात: 9 बजे से लाईब्रेरी हॉल में मतगणना की जायेगी।

Next Story