Home > Archived > राष्ट्रीय पशु घोषित हो गाय, गोहत्या पर हो उम्र कैद: राजस्थान हाईकोर्ट

राष्ट्रीय पशु घोषित हो गाय, गोहत्या पर हो उम्र कैद: राजस्थान हाईकोर्ट

राष्ट्रीय पशु घोषित हो गाय, गोहत्या पर हो उम्र कैद: राजस्थान हाईकोर्ट
X

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सिफारिश की है। साथ ही कानूनों में बदलाव कर गोहत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा की सिफारिश की है। दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट में हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौतों के मामले में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अफसरों को गौशालाओं पर हर तीन माह पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही हाईकोर्ट ने अफसरों को हर माह गौशालाओं का दौरा कर हालात का जायजा लेने के लिए भी कहा।

गौशालाओं के मामले में हाईकोर्ट जज महेश शर्मा ने वन विभाग को हर साल गौशालाओं में 5 हजार पेड लगाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि गायों की हिफाजत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष राजधानी जयपुर के पास हिंगोनिया गौशाला में 500 गायों के मरने की खबरें सामने आई थी। इस मामले में राज्य सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी। इसके बाद हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है।

Updated : 31 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top