Home > Archived > जयारोग्य में एसी बंद होने के कारण खराब हो रही हैं महंगी मशीनें

जयारोग्य में एसी बंद होने के कारण खराब हो रही हैं महंगी मशीनें

जयारोग्य में एसी बंद होने के कारण खराब हो रही हैं महंगी मशीनें
X


ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में एसी बंद हो जाने के कारण जांच मशीनें बार-बार खराब हो रही हैं, जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जयारोग्य के माधव डिस्पेंसरी में स्थित एक्सरे कक्ष में लगे एसी विगत दस दिनों से बंद पड़े हुए हैं। एसी बंद हो जाने के कारण सोमवार को डिजिटल एक्सरे मशीन बार-बार बंद होती रही, साथ ही एक्सरे से निकलने वाली फिल्में भी गर्मी के कारण खराब हो रही हैं।

मशीन बार बार बंद होने के कारण मरीजों को एक्सरे के लिए घण्टों इंतजार करना पड़ा। वहीं एन्डोस्कोपी जांच कक्ष का भी विगत 15 दिनों से एसी बंद पड़ा हुआ है। एसी खराब होने की सूचना अस्पताल के स्टाफ द्वारा कई बार प्रबंधन को भी दी जा चुकी है, लेकिन आज तक एसी ठीक नहीं कराए गए हैं।

Updated : 30 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top