आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर भारत ने दर्शाए अपने इरादे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर भारत ने दर्शाए अपने इरादे
X

लंदन। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर गत चैंपियन भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 45 रन से हराकर अपने इरादे दर्शा दिए हैं।


तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (47 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (28 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को 38.4 ओवर में 189 रन पर ढेर करने के बाद 26 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बना लिए थे कि फिर भारी बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा।


इसके बाद खेल संभव नहीं हो पाया और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता घोषित किया गया। इस नियम के तहत 26 ओवर तक भारत को 84 रन बनाने थे जबकि वह 129 रन बना चुका था। कप्तान विराट ने 55 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। उनके साथ विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी 21 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
ओपनर शिखर धवन ने ओपनिंग के लिए अपना दावा मजबूत करते हुए 59 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 40 रन की पारी खेली। अभक्ंिया रहाणे ने सात रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल सके।


इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में मोहम्मद शमी ने आठ ओवर में 47 रन पर तीन विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर ने 6.4 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट निकाले। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में आठ रन पर दो विकेट लिए। चोट से उबरकर वापसी कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए छह ओवर में 32 रन पर एक विकेट लिया। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चार ओवर में 11 रन पर एक विकेट लिया।
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। हार्दिक पांड्या ने छह ओवर में 49 रन और जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।


आईपीएल में अपनी फिटनेस से प्रभावित करने वाले शमी ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के चार में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। शमी ने मार्टिन गुप्तिल (नौ) , कप्तान केन विलियम्सन (आठ) और नील ब्रूम (शून्य) के विकेट लिए।
भुवनेश्वर ने कोरी एंडरसन (13), टिम साउथी (चार) और ट्रेंट बोल्ट (नौ) को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी में सर्वाधिक 66 रन बनाने वाले ओपनर ल्यूक रोंची को बोल्ड किया। रोंची ने 63 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। जडेजा ने कोलिन डी ग्रैंडहोम (चार)का भी विकेट लिया।
अपने कंधे की चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर रहने वाले अश्विन ने छह ओवर की गेंदबाजी में अपनी फिटनेस साबित की और मिशेल सैंटनर (12) को जडेजा के हाथों कैच कराया।


उमेश यादव ने एडम मिल्ने (नौ) का विकेट लिया। जेम्स नीशम 47 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। नीशम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन से उबाकर 189 तक पहुंचाया।

Next Story