रमेश पाल को मुरार ब्लॉक अध्यक्ष बनाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश
ग्वालियर| ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक-4 मुरार के अध्यक्ष गिरीश जैन का विगत् दिनों बीमारी के चलते निधन होने के कारण रिक्त हुए पद की पूर्ति रमेश पाल के रूप में की गई है। कहने को तो उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, लेकिन पार्टी नियमों के विरूद्ध तरीके से की गई इस नियुक्ति को लेकर ब्लॉक कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है।उल्लेखनीय है कि गिरीश जैन के निधन के पश्चात् मुरार ब्लॉक का कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश पाल को नियुक्त किया गया है, जिसे लेकर ब्लॉक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में ब्लॉक कार्यकारिणी में से ही किसी को चयनित करना चाहिए था, जबकि रमेश पाल तो जिला कार्यकारिणी में शामिल हैं, उन्हें हमारे अध्यक्ष के रूप में थोपा जाना सरासर गलत निर्णय है।
ब्लॉक की 139 नामों की कार्यकारिणी है :मुरार ब्लॉक की 139 नामों वाली भारी-भरकम कार्यकारिणी है, जिसमें 22 उपाध्यक्ष, 26 महामंत्री, 24 संगठन मंत्री, 30 मंत्री, एक प्रवक्ता व अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश जैन तो विगत् दो वर्षों से बीमार चल रहे थे, उसके बावजूद कुछ ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा मिलजुलकर एवं कर्मठता के साथ सुचारू ढंग से ब्लॉक को चलाया जा रहा था, कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए उन्हीं में से किसी का चयन करना चाहिए था। वैसे भी नए ब्लॉक अध्यक्ष तो उम्रदराज होने के कारण अधिक मेहनत नहीं कर पाएंगे।
नहीं ली क्षेत्र के नेताओं की राय :कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष का चयन करने से पहले नियमानुसार क्षेत्रीय नेताओं से सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए था, लेकिन इसके लिए ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस की राजनीति करने वाले महत्वपूर्ण नेताओं से भी रायशुमारी नहीं की गई है, सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्व विधायक ने पार्टी कार्यालय में बैठने वाले अपने कुछ खास सिपहसालारों के मार्फत प्रस्ताव बनाकर गुपचुप तरीके से रमेश पाल की ताजपोशी करा दी है, जिससे इस नियुक्ति को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि अपने बचाव में अब यह नेता इसके लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यूं तो यह नियुक्ति कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में की गई है, लेकिन इसके पीछे जो रणनीति अपनाई है, वह आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे ब्लॉक कार्यकर्ताओं सहित ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट पाने की तैयारी में जुटे दावेदार भी स्तब्ध हैं।
इनका कहना है
‘‘रमेश पाल को कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है, जिसका प्रस्ताव पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशानुसार पीसीसी को भेजा गया था, अत: जिसे भी इस निर्णय पर आपत्ति है, वह उनसे ही चर्चा करे।’’
लतीफ खां मल्लू, संगठन प्रभारी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी