धनु
आपकी राशि का स्वामी गुरू इन दिनों सुबह चार बजे से पूरब में दिख रहा है। यह 3-4 जून को चन्द्रमा के साथ मनोहारी दृश्य उपस्थित करेगा। यह 9 जून से मार्गी को रहा है इस कारण अभी तक आपके जो कार्य बाधाग्रस्त थे वे मध्य जून से रास्ते पर आ जाएंगे और सफल होने लगेंगे। रूके लाभ लेनदारी सप्ताह के शुरू में मिल सकते हैं। बुधवार कुछ क्लेशप्रद है। रविवार, गुरू, शुक्र, शनिवार लाभ सम्मान सफलतादायक हैं।
Updated : 27 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire