प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को समर्पित देश का सबसे बड़ा पुल

दिसपुर। नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार आज अपने तीन साल पूरे कर रही है। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में बीजेपी विभिन्न शहरों में जश्न मना रही है। पीएम मोदी आज असम के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरूणाचल प्रदेश को जोडने वाले देश के सबसे लंबे ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने पुल का का मुआयना भी किया। वहां उपस्थित अधिकारियों से पुल के बारे में जानकारी ली और पुल की विशेषताएं भी जानी।
ये पुल ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी लोहित पर बना है। इस पुल से सुदूर उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा हो जाएगी, कारोबार को बढावा भी मिलेगा, साथ ही सेना को असम से अरूणाचल-चीन बॉर्डर तक पहुंचने में आसानी होगी। ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल की लंबाई 9.15 किमी है। इस लिहाज से ये बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी 30 फीसदी लंबा है। पुल की चीन सीमा से हवाई दूरी 100 किमी से कुछ कम है। अभी तक इस इलाके में नदी के आरपार सारे कारोबार नावों के जरिए ही होते रहे हैं।
पुल बनाने का काम मनमोहन सिंह सरकार के काल में 2011 में शुरू हुआ और इसकी लागत 950 करोड रूपए है। ये पुल 182 खंभों पर टिका है। पुल इतना मजबूत बनाया गया है कि इस पर 60 टन वजनी युद्धक टैंक भी गुजर सकें व भूकंप के झटके भी ये आसानी से झेल सके।