यूपी के सहारनपुर में नहीं थमी हिंसा, दो और लोगों को मारी गोली
X
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर मेंं हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे आशीष नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं आज दो और लोगों को नकाबपोशों ने गोली मार दी। जिन दो लोगों को बुधवार को नकाबपोशों ने गोली मारी, वे प्रजापति जाति से ताल्लुक रखते हैं। गोली लगने से घायल दोनों व्यक्ति बडगांव क्षेत्र में सडक पर पडे मिले। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति भट्ठे पर जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस घटना को दलित समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया है।
वहीं राज्य सरकार ने मृतक आशीष के परिजनों को 15 लाख और सभी घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। सराहनपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बडे अफसरों की टीम सहारनपुर भेज दी है, जिससे कि वहां जातीय हिंसा और तनाव को काबू किया जा सके।
ज्ञातव्य है कि सहारनपुर में पिछले तीन हफ्तों में चौथी बार जातीगत हिंसा हुई है। मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमों मायावती सहारनपुर गई थी। मायावती के दौरे के बाद फिर से हिंसा भडक गई। शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए थे। साथ ही चंदपुरा में राजपूतों ने दलितों से मारपीट की थी और गोलियां चलाई थीं। कुछ लोगों को तलवार से घायल कर दिया गया था