बिजली न होने से खुले में रखना पड़ा शव

मामला जयारोग्य अस्पताल के शव विच्छेदन गृह का
ग्वालियर| जयारोग्य चिकित्सालय के शव विच्छेदन गृह में विगत दिवस मृतका रक्षा कटारे के शव की हुई दुर्दशा के मामले की जहां एडीएम शिवराज वर्मा जांच कर रहे हैं वहीं शव विच्छेदन गृह की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। इसका एक मामला दोबारा सोमवार को तब देखने को मिला, जब दोपहर तक शव विच्छेदन गृह की बिजली गुल रही। शव विच्छेदन गृह में बिजली न होने के कारण फ्रिजर काम नहीं कर रहे हैं, जिस कारण फ्रिजर में रखा लावारिस शव सड़ने लगा है। इतना ही नहीं शव विच्छेदन गृह में शव को रखने के लिए जाली तो रखवा दी गई है, लेकिन अभी भी चूहे चारों तरफ घूम रहे हैं। वहीं बिजली न होने के कारण रविवार-सोमवार की देर रात शवों को रखने पहुंचे परिजनों को बाहर ही शव छोड़कर जाना पड़ा।
पोहरी निवासी खगेन्द्र ने बताया कि वह जब रात दो बजे शव विच्छेदन गृह में अपने परिजन का शव रखने पहुंचे तो वहां बिजली नहीं थी। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारी से शव को फ्रिजर में रखवाने की बात कही तो उसने बिजली न होने की बात कहते हुए शव को अंदर कमरे में रखने की बात कही। इस पर वह जब शव को अंदर लेकर गए तो शव सुरक्षित करने के लिए रखे जाल पर चूहे बैठे हुए थे। इसी तरह गोरमी निवासी मनोज मिश्रा भी अपने परिजन का शव रखने के लिए रविवार रात नौ बजे शव विच्छेदन गृह पहुंचे थे, लेकिन बिजली न होने के कारण शव विच्छेदन गृह में चारों तरफ अंधेरा पसरा हुआ था, जिस कारण उन्होंने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर शव को रखा।
एडीएम आज सौंप सकते हैं जांच रिपोर्ट
रक्षा कटारे के शव से आंख गायब होने के मामले की जांच के लिए एडीएम शिवराज वर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट सोमवार को तैयार कर सौंपी जाना थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण सोमवार को भी संभागायुक्त एस.एन. रूपला के पास जांच रिपोर्ट नहीं पहुंच सकी। एडीएम श्री वर्मा का कहना है कि जांच रिपोर्ट संभवत: 23 मई मंगलवार को सौंपी जा सकती है।