बाहुबली 2 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 3 हफ्ते के बाद की कमाई पहुंची 1500 करोड़ के पार

बाहुबली 2 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,  3 हफ्ते के बाद की कमाई पहुंची 1500 करोड़ के पार
X

नई दिल्ली| बाहुबली 2 1500 करोड़ क्लब में शामिल होनेवाली पहली इंडियन फिल्म बन चुकी है ऐसे में देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर चल बाहुबली 2 का तूफान किस आंकड़े पर जाकर रुकता हैं।

एक लम्बे इंतजार के बाद रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ का सीक्वल बाहुबली 2 अपनी उम्मीद से अधिक बिजनेस करती जा रही है। डायरेक्टर एस.एस राजमौली की ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है. फिल्म के सभी संस्करण उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. फिल्म को रिलीज हुए 3 हफ्ते का समय बीत चुका है. ऐसे में बाहुबली 2 ने 1500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णनन और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैंबाहुबली 2 1500 करोड़ क्लब में शामिल होनेवाली पहली इंडियन फिल्म बन चुकी है. ऐसे में देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर चल बाहुबली 2 का तूफान किस आंकड़े पर जाकर रुकता हैं। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णनन और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Next Story