भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोवा की अधिकारियों को चिट्ठी, जंग के लिए रहो तैयार
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोवा द्वारा वायु सेना अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखे जाने का मामला सामने आया है। वायु सेना प्रमुख ने यह चिट्ठी अपने सभी 12 हजार अधिकारियों को लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने अधिकारियों को देश पर मंडराते संकटों के बारे में आगाह किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पत्र में धनोवा ने अपने अधिकारियों को आगाह किया है कि वे जंग के लिए तैयार रहें। किसी भी समय युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों पर हो रहे हमलों पर सेना प्रमुख ने चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान में स्थितियां काफी विकट हो चुकी है, जिनसे निपटने के लिए सभी को हर समय तैयार रहना होगा।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों को भेजे गए पत्र पर सेना प्रमुख द्वारा 30 मार्च के हस्ताक्षर अंकित है। गौरतलब है कि बीएस धनोवा ने एयर चीफ मार्शल का पद हस्ताक्षर तिथि से तीन माह पहले ही संभाला था।