Home > Archived > रॉयल एनफील्ड ने रचा इतिहास

रॉयल एनफील्ड ने रचा इतिहास

रॉयल एनफील्ड ने रचा इतिहास
X

नई दिल्ली, ब्यूरो। पूरी दुनिया में अपने अंदाज के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड के बीता महीना सबसे खास रहा। अप्रैल माह में कंपनी ने 60 हजार 142 मोटरसाइकिलों की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है। जहां एक ओर नोटबंदी व बीएस3 के चलते कई बाइक कंपनियां संकट के दौर से गुजर रही हैं ऐसी परिस्थिति में रॉयल एनफील्ड बिक्री के मामले में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने इस महीने 25 फीसदी की सेल्स ग्रोथ दर्ज की है। 2016 के अप्रैल माह में कंपनी ने 47 हजार 37 मोटरसाइकिलों की घरेलू बिक्री की थी जो कि इस साल अप्रैल माह में 25 फीसदी बढ़कर 58 हजार 564 यूनिट की हो गई। इस महीने कंपनी के निर्यात में 36 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले साल अप्रैल माह में कंपनी ने महज 1160 यूनिट मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था जो कि इस साल अप्रैल माह में बढ़कर 1578 यूनिट हो गया।

इस तरह से कंपनी ने 25 फीसदी की ग्रोथ से कुल 60 हजार 142 यूनिट की बिक्री की। रॉयल एनफील्ड का यह अब तक का सबसे बेस्ट बिक्री रिकॉर्ड है।

Updated : 2 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top