रामश्री स्कूल में समर एडवेन्चर शिविर शुरू

X
ग्वालियर, न.सं.। सोमवार से रामश्री इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर शुभारंभ किया। यह शिविर 16 मई तक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। सोमवार को शिविर का शुभारंभ योगा एवं एरोविक्स के साथ हुआ। शिविर के मुख्य घटक के रुप में कमानो नेट एवं एडवेंचर वाल क्लाइमिंग छात्रों के लिए विशेष आर्कषण का केन्द्र रहे। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में सभी छात्रों ने बड़े ही उत्साह से भागीदारी की। इसके अतिरिक्त बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, कराटे, तीरंदाजी, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं म्यूजिक में भी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Next Story
