बाहुबली के सस्पेंस से पकड़ा गया लुटेरा....

बाहुबली के सस्पेंस से पकड़ा गया लुटेरा....
X

एक ऐसा वाक्या जो आपको हैरान कर देगा..कट्ट्पा ने बाहुबली को क्यों मारा यहाँ सस्पेंस जानने के लिए एक लुटेरा जो पिछले 7 सालों से ओडिसा पुलिस की पकड़ से बाहर था। वह बाहुबली देख़ने सिनेमा घर पंहुचा और उड़ीसा पुलिस ने उसे पकड़ लिया और वह लुटेरा बाहुुबली 2 की वजह से जेल में पहुंच गया।

भुवनेश्वर पुलिस ने बताया कि सोमवार जानकारी मिली कि संभव आचार्य सिनेमा हाल में बाहुबली फिल्म देख रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने जाल छाया और काफी मशक्कत के बाद लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। संभव आचार्य के खिलाफ 50 से ज्यादा एटीएम लूटने का आरोप है। और पुलिस को पिछले कई सालों से इसकी तलाश थी।

Next Story