राजा के साथ रहना चाहती है रितु, पुलिस ने किए नोटिस जारी

राजा के साथ रहना चाहती है रितु, पुलिस ने किए नोटिस जारी
X

अभी तक न राजा आया, न रश्मि

ग्वालियर| कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार पर धमकाने तथा अपने पति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली कथित अप्रवासी भारतीय महिला रितु शर्मा का पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का मकसद राजा के साथ रहना है। वह चाहती है कि रश्मि दबाव में आकर चुपचाप बैठ जाए तथा वह और राजा साथ रहते रहें। उल्लेखनीय है कि रितु शर्मा ने विगत दिनों महिला पुलिस थाने में इस आशय का शिकायती आवेदन दिया था कि कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार मेरे पति अवनीश उर्फ राजा शर्मा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है, जो मुझे शहर से बाहर जाने के लिए धमका रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज न करते हुए मामला विवेचना में ले लिया था। हालांकि अभी तक पुलिस ने भी इसमें ज्यादा कुछ नहीं किया है। सिर्फ रश्मि और राजा दोनों को नोटिस अवश्य जारी कर दिए हैं, लेकिन पुलिस के पास तक न तो राजा पहुंचा है और न ही रश्मि।

रश्मि प्रमाण पेश करे तो करें राजा पर मामला दर्ज:- महिला थाना प्रभारी अनिता मिश्रा ने जहां राजा एवं रितु के विवाह को वैध बताया है वहीं रश्मि और राजा के पति-पत्नी होने की बात को भी नहीं नकारा है। उनके अनुसार राजा-रश्मि के बीच अलगाव का मामला चल रहा है, किन्तु अभी तलाक नहीं हुआ है, जिससे यदि रश्मि द्वारा अपने विवाह के प्रमाण पेश किए जाते हैं तो एक वैध पत्नी के होते दूसरा विवाह रचाने के अपराध में राजा के खिलाफ हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।

पुलिस ने माना राजा-रितु का विवाह वैध
रितु ने थाने में दिए शिकायती आवेदन के साथ राजा और अपने विवाह के जो दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं, उनके आधार पर पुलिस इस विवाह को वैध मान रही है। महिला थाना प्रभारी अनिता मिश्रा ने बताया कि रितु ने आवेदन के साथ राजा और अपने विवाह का प्रमाण पत्र भी संलग्न किया है, जिसके आधार पर तो यह विवाह वैध है। मामले में हो रही लेट लतीफी को लेकर उनका कहना है कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए अभी राजा एवं रश्मि दोनों के बयान नहीं लिए जा सके हैं। उनके अनुसार बयान में हुई देरी का कारण रश्मि का स्वास्थ्य खराब होना भी रहा है। हालांकि उन्होंने बताया कि वह रश्मि व राजा दोनों को ही नोटिस जारी कर चुकी हैं और अब शीघ्र ही उन्हें बयान के लिए बुलाया जाएगा।

ढिलाई का एक कारण यह भी
रितु-राजा-रश्मि मामले में पुलिस द्वारा ढिलाई बरतने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि दरअसल पुलिस यह मानकर चल रही है कि राजा भी रितु के साथ रहना चाहता है। रितु ने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार राजा और मैं दोनों साथ रहना चाहते हैं और मैं केवल यही चाहती हूं कि रश्मि हम दोनों के बीच में न आएं, तो मुझे भी उससे कोई मतलब नहीं है। वहीं इस मामले में जहां राजा ने चुप्पी साध रखी है वहीं रश्मि ने रितु के आरोपों का खण्डन भले ही किया हो, किन्तु वह भी अभी तक न तो पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंची है और न ही आगामी कोई कार्रवाई की है, जिससे पुलिस का मानना है कि राजीनामे के जरिए मामले का पटाक्षेप हो सकता है। बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि पति-पत्नी और वो में उलझे इस मामले में आगे क्या होता है।

Next Story