बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर के छापे

बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर के छापे
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह यह छापेमारी प्रातः 8.30 बजे की गयी है। विभाग ने लालू परिवार के खिलाफ 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली एनसीआर(दिल्ली, गुरुग्राम) समेत कुल 22 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। इन ठिकानों में उनकी पार्टी के ही राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के घर पर भी छापेमारी हुई है। करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

उल्लेखनीय है कि यह छापेमारी भाजपा की ओर से लालू परिवार पर भ्रष्ट भूमि सौदों में शामिल होने के आरोप लगाने के बाद हुई है। भाजपा ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती पर भ्रष्ट भूमि सौदों में शामिल होने का आरोप लगाया था। गत 12 मई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लालू और उनके परिवार पर भ्रष्ट सौदों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए थे, साथ ही कहा था कि मीसा भारती ने चुनाव आयोग को संपत्ति की गलत जानकारियां दी थी, इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए।

Next Story